In this page you will read husband romantic Shayari, Love Romantic Shayari for husband, shayari for husband, miss you husband romantic Shayari, Husband wife Shayari etc…
Table of Contents
Husband Romantic Shayari
क्या पता किसी जनम हम साथ रहें हों,
और उन सात जनमों के वादे में से, अभी एकाध रह रहे हों…
तुम्हारे खयालों से, मेरे दिन की शुरुआत होती है,
कुछ बीते, कुछ आने वाले लम्हों से बात होती है…
शाम जब ढलता है, मैं भी तुम्हारे साथ ढल जाती हूँ,
और बस ऐसे ही, मेरी सुबह और शाम होती है…
हर घड़ी, हर वक्त, मुझे तुम्हारे साथ चलना है…
अपना हर एक पल, मैं तुम्हारे साथ गुजारू, यही मेरी तमन्ना है…
नजदीकियां हमारा साथ न छोड़े, हम फ़सालों को इंकार करते हैं…
जितना आप हमसे प्यार करते हो, उतना ही हम आपसे प्यार करते हैं…
मैं होठों से कह नहीं पाती, तो नजरें झुका के मोहब्बत का इजहार करती हूँ…
सिर्फ तुम ही मुझसे प्यार नहीं करते, मैं भी तुमसे बहोत प्यार करती हूँ…
Romantic Shayari for Husband
ये जो रिस्ता जोड़ा है आपने, इस रिश्ते को हम सिर्फ प्यार से जोड़ेंगे..
तुम कोशिश करके देखना चाहो तो देख लो, हम उम्र भर आपका साथ नहीं छोड़ेंगे…
हम हर पल, हर घड़ी, एक ही ख्वाब देखते हैं…
जब आँख बंद करते हैं, तो बस आप को देखते हैं…
वजह तुम हो, जो मैं अपने आपको सवारती हूँ…
तस्वीर तुम्हारी भी नजर आती है, जब आईने में अपने आप को निहारती हूँ…
अब हर वक्त मैं तुम्हारे साथ गुजारती हूँ
जब आइना देखती हूँ, तो मुस्कुराती हूँ…
ये कैसी मोहब्बत है, वो मुझे सवार रहीं है
घंटों बैठती हूँ, और खुद को निहारती हूँ…
तुमसे मिली तो मैं पूरी हो गई, तुम्हारी चाहतें अब मेरे लिए जरुरी हो गईं…
तुम रहना साथ मेरे, यूँ ही उम्र भर, इस ज़माने से अब मेरी दूरी हो गई…
Love Shayari For Husband
मेरे रहने की जगह हो तुम…
मैं जो जी रहीं हूँ, उसकी वजह हो तुम…
अब लगता है, जैसे बस इश्क़ बह रहा हो, इन हवाओं में…
जबसे पूरी हुई हैं वो मन्नतें मेरी, जो मांगी थी कभी मैंने दुआओं में…
इश्क़ हुआ हैं हमें आपसे, इस इश्क़ पे ऐतबार कर लेंगे..
तुम गुनाह कर के तो देखो, हम तुम्हें गिरफ्तार कर लेंगे…
आने वाला हर एक कल, जैसे बस हमारे लिए सज रहा हैं…
हम तुम्हारे साथ चल रहें हैं, इसीलिए ये सफर अच्छा लग रहा हैं…
मेरी चाहतें मुझे बेक़रार करती हैं,
मुझसे ज्यादा, ये तुमसे प्यार करती हैं…
हस्बैंड शायरी इन हिंदी
मुस्कुराहटें होठों का साथ नहीं छोड़ती, चाहतों को नूर नजर आता हैं…
आप हमसे इतना प्यार जो करते हो, बस इसीलिए खुद पे थोड़ा ग़ुरूर आ जाता हैं…
मैंने जब भी खुद को ढूंढा हैं, तुम्हें खुद में पाया हैं…
तुम मुझे नहीं मिले हो, मैंने आपने आप को पाया हैं…
हर दिन मैं खुद को एक नया ख्वाब देती हूँ…
अपना साथ मैं छोड़ चुकी हूँ, अब बस तुम्हारा साथ देती हूँ…
ना वो आसमां, ना ही मुझे वो चाँद चाहिए…
मुझे इस सफर में, बस तुम्हारा साथ चाहिए…
जिस गली से गुजरती, तुम्हें ढूँढा करती थी,
अपने पते से पता तुम्हारा, पूँछा करती थी…
जब मिलें, तो वो हमें कभी अलग ना करे,
मैं उस रब से हमेशा बस यही दुआ करती थी…
Husband Wife Shayari
मेरा शाम, तुम्हारी बांहों में ही ढलता हैं…
सुबह जब तुम्हें देखती हूँ, तब मेरा दिन निकलता हैं…
जिस गली जाती हूँ, ये मेरे साथ चलता हैं…
तुम्हारा ये दिल, अब मेरे सीने में धड़कता हैं…
तुम्हें अपनी चाहतों में, मैं कब का कबूल कर चुकी हूँ…
जबसे मुझे तुम्हारा साथ मिला हैं, मैं खुद को भूल चुकी हूँ…
सिर्फ तुम्हारा दिल बेक़रार नहीं हैं, हम भी इस दिल को बेक़रार करते हैं…
शायद ये आप को पता नहीं हैं, के हम आपको आपसे ज्यादा प्यार करते हैं…
जब आपको हमारी नजरें देखती हैं, तो हमारे दिल को करार आता हैं…
जिस पल आप हमारे साथ होतें हो, हमें उस लम्हें से प्यार हो जाता हैं…
हस्बैंड शायरी Hindi Shayari
इस ज़माने के साथ, सबसे किनारा करती हैं,
मेरी चाहतें बस तुम्हीं को पुकारा करती हैं…
बाद उसके होठों से मुस्कुराहटें नहीं जातीं,
चाहतें तुम्हारे साथ जब वक्त गुजारा करती हैं…
मेरी साँसों को, तुम अपने साथ लाते हो,
ये दिल धड़कता हैं, जब तुम पास आते हो…
हमारे मिलने से, अधूरा इश्क़ पूरा होता हैं,
मैं मुझसे मिली हूँ, तुम ये अहसास लाते हो…
नजदीकियां बढ़ने के बाद, अब मुझे तुमसे दूरियां नहीं चाहिए…
ये सफर तुम्हारे साथ बस यूँ ही चलता रहे, मुझे अपने लिए और कुछ नहीं चाहिए…
वक्त गुजारेंगे तुम्हारे साथ, तो खुशियाँ हमारी नहीं रूठेंगी…
ये मेंहदी तुम्हारे नाम की, अब कभी मेरे हाथों से नहीं छूटेगी…
हमारे दिल में, आपके लिए जो मोहब्बत है,
उस मोहब्बत को हम खुद से अलग नहीं कर पाएंगे…
अपना हर दिन हम गुजारेंगे आपके साथ,
और एक रोज आपकी बाहों में ही मर जाएंगे…
इस दिल पे हाथ रख के, अपने बारे में जान लिया करो…
अगर हम कभी आपसे नाराज हो जाएं, तो हमें मना लिया करो…
Miss You Husband Romantic Shayari
मेरी चाहतों के साथ मुझे छोड़ोगे, तो खुद को भी तुम परेशान करोगे…
अब अगर तुम मुझसे जरा भी दूर जाओगे, तो फिर गुनाह करोगे…
ना खुद को अलग कर सकती हूँ, ना तुम्हें खुद से दूर कर सकती हूँ…
बस एक आपसे जुदाई कबूल नहीं है, बाकी हर गम के साथ मैं रह सकती हूँ…
हमारा साथ रहना जरुरी है, फिर क्यूँ हम में ये दूरी है…
बस एक तुम्हारे खयालों में खोए रहते हैं, क्या हमारे बगैर आपकी मोहब्बत भी अधूरी है…
रातें लम्बी लगती हैं, दिन भी नहीं गुजर रहें हैं…
साँसे, साँस नहीं लेती हैं, हम भी तड़प रहे हैं…
हमारी चाहतें इश्क़ में, सुबह से शाम करती हैं…
और तुम्हारी यादें, हमारे लिए किनारों का काम करती हैं…