Best Sad Shayari for lovers | Love sad shayari  for broken Heart

मैं जानता हूं के मेरे हाथों में तेरा हाथ नहीं है… पर मैं खुद को यकीन नहीं दिलाना चाहता, के तू मेरे साथ नहीं है…

हमारे बीच कई दीवारें आके खड़ी हो गईं हैं… कल तक जो बातें छोटी थीं, लगता है आज बड़ी हो गईं हैं…

तेरे बढ़ते क़दमों ने तुझे कभी रोका है क्या… तूने मेरा दिल क्यों तोड़ दिया, तेरा भी किसी ने तोड़ा है क्या…

उससे बहोत प्यार करता था और उसपे बस मेरा हक़ था…. वही अब किसी और का हो चुका है, जिसे कभी मुझपे सक था….

वो जैसे चाहते थे हम वैसा बन ना सके… प्यार आंखों से बह गया, कभी लफ्जों से कह ना सके…

खुद को भुला बैठे थे और सिर्फ तुम्हारे में ही सोच रहे थे… तुम्हारे दिल के किसी कोने में, हमें अपने आप को देख रहे थे…

जितने जख्म जिंदगी से मिले हैं, हम वो सारे जख्म सह लेंगे… जिनके बगैर कभी जीना नहीं चाहते थे, अब उनके बगैर भी रह लेंगे…

तेरी मोहब्बत मेरे किनारे नहीं आती, मैं डूबता हूं तो बचाने नहीं आती… तू कहती है, तू हमेशा मेरे साथ रहती है, फिर मुझे नजर क्यूँ नहीं आती…