By: Shayari137
जूही चावला हिन्दी फ़िल्मों की एक सफल अभिनेत्री, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं
जूही चावला 1984 की मिस इंडिया विजेता भी रही हैं
जूही चावला बॉलीवुड की लगभग 80 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं
जूही चावला श्रीदेवी को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री मानती रही हैं
जूही चावला को शाहरुख़ खान और अमिर खान के साथ अभिनय करना पसंद है
जूही चावला ने बॉलीवुड में फ़िल्म सल्तनत (1986) से शुरुआत किया था
जूही चावला अपने एक्टिंग करियर में दो फिल्म-फेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
जूही चावला ने वर्ष 1995 में जय मेहता से शादी किया था जो एक बिसनेसमैन हैं
जूही चावला को एक बेटा ( अर्जुन मेहता ) और एक बेटी ( झानवी मेहता ) है